शिवपुरी में 10वीं के छात्र की हत्या का खुलासा दोस्त ही निकला हत्यारा,हैरान कर देगी हत्या की वजह

शिवपुरी।शहर के देहात थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र की हत्या का पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर खुलासा कर दिया।नाबालिग छात्र का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक के साथ कोचिंग पढ़ने जाने वाला उसका दोस्त ही निकाला। आरोपी छात्र को किसी से पैसे लेने का बहाना कर अपने साथ सूनसान रास्ते पर ले गया। जहां सिर पर पत्थर पटक कर उसने छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मृतक की इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद कर नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है।

50 सीसीटीव्ही कैमरे और 100 लोगो से पूछताछ की गई:
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि मंगलवार की सुबह देहात थाना क्षेत्र के बड़े गांव के रास्ते में 10वीं कक्षा के छात्र मिलन पुत्र अनिल धाकड़(16) निवासी रायपुर थाना बैराड़ की किसी ने सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले को ट्रेस करने के लिए 10 टीमों का गठन किया। शहर में लगे 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। और करीबन 100 लोगों से पूछताछ की गई तब ज्ञात हुआ कि मृतक घर से स्कूटी से अकेला निकला था। लेकिन कुछ दूरी पर से उसकी स्कूटी पर एक लड़का बैठा हुआ दिखाई दिया।घर से निकलने एवं घटना स्थल तक के स्थानो की कड़ी से कड़ी जोडते हुये ज्ञात हुआ कि मृतक के पीछे स्कूटी पर पीछे बैठा लडका उसका ही एक 16 वर्षीय दोस्त था। पुलिस की 10 टीमों को आरोपी की तलाश में लगाया गया जिसके बाद आज नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर बाल सुधार गृह भेजा गया

परिवार के बारे में गलत कमेंट करने से नाराज था आरोपी:
शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी छात्र ने पूछताछ में बताया कि मृतक मिलन उसके परिवार वालों के बारे में अक्सर गलत बातें करता था। इससे वह काफी नाराज था। इसी कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया। इस घटना से मृतक के परिवार और समाज में काफी आक्रोश है। परिजनों ने हत्यारे को कड़ी सजा देने की मांग की है। घटना के विरोध में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी किया था

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page