शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नानकपुर गांव में एक किसान के खेत में 12 फीट लंबा विशालकाय अजगर मिलने से खेत में कम कर रहे मज़दूरों में हड़कंप मच गया.किसान और मजदूर खेत से भागकर गांव में पहुंचे और गांव वालों को सांप के बारे में बताया और वन विभाग और सर्प मित्र को भी सूचना दी. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.इसके बाद सर्प मित्र ने मौके पर पहुंचकर अजगर सांप का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जिसके बाद किसान और मजदूरों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के मुताबिक, नानकपुर गांव के मोहन महेश्वरी के कृषि फॉर्म पर एक विशालकाय अजगर को देखा गया था। इसके बाद खेत पर काम कर रहे मजदूर सहित खेत मालिक खेत छोड़कर सड़क पर आ गए थे। अजगर की सूचना मिलने के बाद मौके पर सर्पमित्र सलमान पठान पहुंच गए थे।
जिन्होंने खेत में जाकर अजगर की तलाश कर जैसे-तैसे पकड़ा था और कुछ देर के लिए सड़क पर छोड़ दिया। इस दौरान 12 फीट लंबे अजगर को देख राहगीर हैरान रह गए थे। सर्प मित्र सलमान पठान ने बताया कि अजगर केंचुली को छोड़ने के लिए खेत पर इंतजार कर रहा था। अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया। उसे अब जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा।