यूपीएस नामंजूर,पुरानी पेंशन को लेकर 17 नवंबर को दिल्ली में होगा आंदोलन शिवपुरी से जाएंगे सैकड़ो कर्मचारी

शिवपुरी।ऑल इंडिया ओपीएस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मंजीत सिंह पटेल के नेतृत्व में 17 नवंबर 2024 को दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आंदोलन किया जायेगा।संगठन के राजेश सेन, वीरेंद्र रावत ने बताया कि आज शिवपुरी के तात्या टोपे पार्क में कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें 17 नवंबर 2024 को दिल्ली के जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन आंदोलन के लिए अधिक से अधिक कर्मचारी दिल्ली पहुंचे और आंदोलन को सफल बनाएं संघ के जनक सिंह रावत द्वारा बैठक में बताया गया कि पहले कर्मचारियों को ठगने के लिए एन.पी.एस. लागू की गई जिसमें कर्मचारियों का 10% अंशदान और वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा 14% अंशदान दिया जा रहा है वह स्कीम न्यू पेंशन स्कीम नहीं अपने मित्रों को लाभ देने वाली पेंशन स्कीम थी क्योंकि जो कर्मचारी और सरकार का अंशदान जाता है वह शेयर मार्केट में लगा दिया जाता है इसका कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे थे अब सरकार द्वारा एक नई स्कीम यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यू.पी.एस. )लागू की गई है यह तो एन.पी.एस. से भी ज्यादा खतरनाक है एन.पी. एस.स्कीम में 60% राशि कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिल जाती थी लेकिन यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यू.पी.एस.) में तो मात्र कुछ महीनों की राशि ही मिलेगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम मै कर्मचारियों का अंशदान 10% होगा एवं सरकार का अंशदान 18.5% होगा कुल मिलाकर 28.5% अंशदान को शेयर मार्केट के हवाले कर दिया जाएगा जब कर्मचारी सेवानिवृत्ति होगा तब उसको यह राशि नहीं मिलेगी मात्र कुछ महीना की राशि मिलेगी बाकी सारी राशि सरकार या प्राइवेट कंपनियों के हाथों में होगी फिर स्कीम से कर्मचारियों और सरकार को क्या फायदा यह स्कीम केवल और केवल अपने मित्रों को फायदा देने के लिए बनाई गई है इसके बैठक में आजाद अध्यापक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्ति और अधिक से अधिक साथियों को दिल्ली जाने का आह्वान किया। अन्य साथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किया रामसेवक वर्मा द्वारा दिल्ली जाने के लिए अधिक से अधिक लोगों से आग्रह किया और कहा कर्मचारियों के घर घर जाकर दिल्ली आंदोलन के लिए पीले चावल वितरित करेगा जंतर मंतर पर होने वाले पेंशन जय घोष रैली डॉ मंजीत सिंह पटेल के नेतृत्व मे दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, असम, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, तमिलनाडु, चंडीगढ़, महाराष्ट्र के साथ-साथ केंद्रीय कर्मचारी शामिल होंगे आज की बैठक में वीरेंद्र रावत जगदीश शर्मा संतोष श्रीवास्तव विनोद श्रीवास्तव बालूराम रावत गिर्राज शुक्ला वीरेंद्र शिवहरे महावीर मुद्गल विनय रावत दीपक माझी सुल्तान आदिवासी प्रीतम शाक्य भगवती कबीर मुकेश रावत कुल्लू भार्गव रामकिशन रावत सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page