स्पीड निर्धारित हैं 60 दौड़ा रहे 104 किलोमीटर प्रति घंटा,यातायात पुलिस ने लगाया जुर्माना दी समझाइश

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले के मार्गदर्शन में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा जिले मे होने वाली सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

12 ब्लैक स्पाँट किए चिन्हित:
सड़क दुघर्टनायों में कमी लाने यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरुकता एवं चैकिंग अभियान चलाकर समझाईस दी जा रही है। जिले मे वर्ष-2023 के आधार पर 12 ब्लैक स्पाँट चिन्हित किये गये है। जिसमे 5 ब्लैक स्पाँट एनएच-46 पर एवं 07 ब्लैक स्पाँट एनएच-27 पर है। सडक दुर्घटनाये मुख्यतः वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाने से होती है पडौरा चौराहा पर पिछले 3 वर्षों मे 19 गंभीर सडक दुर्घटनाओं  मे 12 लोगो की मृत्यु हुई है। सडक दुर्घटनाये कमी न आने से लगातार कई वर्षों से ब्लैक स्पाँट वना हुआ है‌। इसी तारतम्य मे पडौरा चौराहा पर चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे मुख्यतः तेज गति से चलने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही की गई इस कार्यवाही मे तेजगति से चलने वाले 12 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 12000 रुपये शमनशुल्क राशि अधिरोपित की गई है चैकिंग के दौरान वाहन चालको को तेजगति से न चलने की समझाईस भी दी गई। चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट पहनने की अपील की गई। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोलारस एवं उनकी टीम का भी सहयोग रहा। यातायात पुलिस आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील करती है।“ अपने वाहन निर्धारित गति मे ही चलाए
                
 

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page