Home Editor's Pick दिनारा के दबरा में फर्जी रायल्टी रसीद से हो रही अवैध वसूली,पुलिस...

दिनारा के दबरा में फर्जी रायल्टी रसीद से हो रही अवैध वसूली,पुलिस पर मिलीभगत के आरोप

शिवपुरी जिले में दिनारा के ग्राम दबरा में नाले से मिट्टी भरने पर दतिया का एक युवक ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहा है। यह आरोप ग्राम दवरा के एक ग्रामीण ने लगाए हैं। खास बात यह है कि उक्त युवक द्वारा मिट्टी भरने वालों को टोकन दिए जाते हैं, जिन्हें देखकर पुलिस भी इन ट्रैक्टर ट्रालियों को हाथ तक नहीं देते।

जानकारी के अनुसार ग्राम दवरा निवासी अंकित यादव का मकान बन रहा है, इसलिए वह गांव के पास से गुजरे एक नाले में से मिट्टी भरकर ला रहा था ताकि उसे धोकर रेत बना सके। अंकित का कहना है कि वह जब भी मिट्टी लाता है तो वहां से मि‌ट्टी खोदने के एवज में दतिया का एक युवक रायल्टी के नाम पर उससे व अन्य ग्रामीणों से अवैध वसूली करता है। बकौल अंकित यादव जब उसने उक्त युवक से रावल्टी मांगी तो उसने रायल्टी के बदले एक टोकन दे दिया। अंकित यादव का अरोप है कि उक्त युवक के टोकन को देखकर थाने की पुलिस भी ट्रैक्टरों को नहीं पकड़ती है। बकौल अंकित यह सारा खेल पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है। एक ट्राली रेत के बदले 2500 रुपये की रायल्टी काटी जा रही है।
“इस पूरे मामले में थाना प्रभारी, दिनारा विनोद भार्गव ने बताया कि हमारे यहां न तो किसी घाट से रेत का खनन हो रहा है और न किसी तरह का कोई टोकन काटा जा रहा है। ग्रामीण द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं वह पूर्णतः निराधार और झूठे हैं।”