Home Editor's Pick 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक मडीखेडा डेम से होने वाली जलप्रदाय...

25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक मडीखेडा डेम से होने वाली जलप्रदाय व्यवस्था बंद रहेगी

शिवपुरी। मडीखेडा डेम आधारित जल प्रदाय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने हेतु मुख्य पाईप लाइन परिवर्तन किये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण 25 सितंबर से 10 अक्टूबर तक मडीखेडा डेम से होने वाली जलप्रदाय व्यवस्था बंद रहेगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि शहरवासियों को होने वाली पेयजल असुविधा के लिए खेद है। नगर पालिका द्वारा आवश्यतानुसार टैंकरों के माध्यम से जलप्रदाय किया जाएगा। समस्याग्रस्त क्षेत्रो में यथा संभव टैंकर के माध्यम से मांग अनुसार पेयजल परिवहन कर उपलब्ध कराया जायेगा।