Home accident पोहरी और नरवर में आपस में टकराई बाइकें,3 घायल अस्पताल में भर्ती

पोहरी और नरवर में आपस में टकराई बाइकें,3 घायल अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी जिले में बीती रात पोहरी और नरवर कस्बे में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। दरअसल तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा जाने के कारण बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल के सामने क्रॉसिंग पर टकराई बाइकें:
शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे के सरकारी अस्पताल के सामने क्रॉसिंग पर बीती रात 2 बाइकें आपस में टकरा गई। इस हादसे में
सीहोर थाना क्षेत्र के बरौआ गांव के रहने वाले शेरा परिहार और छोटू परिहार घायल हो गए।उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शेरा परिहार शराब की दुकान पर काम करता है। बीती रात वह छोटू के साथ मगरौनी से नरवर आ रहा था। तभी नरवर अस्पताल की क्रॉसिंग पर उसकी बाइक में साइड से आ रही बाइक ने कट मार दी। जिससे बाइक से गिरने से दोनों गंभीर दूसरे घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना पोहरी थाना क्षेत्र के चकराना पोहरी रोड़ की है जहां 2 बाईकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत में चकराना गांव का मस्तराम आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए पहले पोहरी फिर जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया।