शिवपुरी।जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी द्वारा शुक्रवार को न्यायालय के सामने स्थित जिला रोजगार कार्यालय परिसर शिवपुरी में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 123 बेरोजगार युवक-युवतियों का प्रारंभिक चयन कर रोजगार प्रदान किया। मेले में 183 उम्मीदवारों द्वारा पंजीयन कराया गया।
जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के अंतर्गत शिवपुरी में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में विराट बायो प्लांटेक प्रा.लि.अहमदाबाद गुजरात में 16 उम्मीदवार, आईआईएसडी(सुजुकी मोटर्स) प्रा.लि.गुजरात हंसलपुर में 2 उम्मीदवार, स्टार हेल्थ इंश्योरेंश शिवपुरी में 12 उम्मीदवार, एलआईसी शिवपुरी में 12 उम्मीदवार, एसबीआई लाइफ इंश्यो.शिवपुरी में 19 उम्मीदवार, इंडसिंड बैंक शिवपुरी में 10 उम्मीदवार, आयशर अकादमी शिवपुरी(ट्रेनी) में 11 उम्मीदवार तथा इगल सिक्योरिटी सर्विस एण्ड गुरूकृपा कंसल्टेंट शिवपुरी में 41 उम्मीदवारों का प्रारंभिक चयन किया गया।