शिवपुरी शहर के झांसी तिराहा क्षेत्र से बुधवार की रात घर के बाहर खड़ी कार अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। बता दें कि चोर अन्य कार में सवार होकर आए थे। 10 मिनट के भीतर चोरों द्वारा कार को चुरा लिया गया। इतना ही नहीं अगले तीन मिनट के भीतर चोरों ने कार का GPS डिएक्टिवेट कर दिया। जिससे कार की लोकेशन ट्रेस न हो सके। कार मालिक ने इसकी शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई हैं। बता दें कि कार चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं।
कार मालिक आशीष सेठ ने बताया कि उनकी वरना कार (MP33CA0418) रात में घर के बाहर खड़ी थी। रात दो बजे के लगभग ब्रेजा कार में सवार होकर चोर आये थे। जिन्होंने कार का बोनट खोलकर कार अनलॉक कर ली थी। इसके बाद चोर कार को बड़ौदी क्षेत्र के ओर लेकर निकल गए थे। चोरों ने कार को दस मिनट के भीतर चोरी कर लिया था। इसके अगले तीन मिनट में बड़ौदी क्षेत्र में कार का जीपीएस डिएक्टिवेट हो गया था। इसके बाद पुलिस को कार का कोई सुराग नहीं लग सका हैं।
झांसी से वापस आने के बाद हो जाती हैं कार चोरी
जानकारी के मुताबिक़ कार चोरों ने जिस प्रकार आशीष सेठ की कार चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया हैं। इस प्रकार इससे पहले भी महल कालोनी और आदर्श नगर से कार चोरी हो चुकी हैं। कुछ वर्ष पहले पूर्व नगर पालिका
उपाध्यक्ष अनिल शर्मा की कार भी इसी प्रकार से चोरी हो चुकी हैं। इन सभी कार चोरियों की एक कड़ी सामने आई हैं। यह सभी कारों को झांसी के गैराजों में किसी ने किसी काम के लिए ले जाया गया था।
यह सभी कार कुछ दिन तक झांसी के गैराजों में रुक कर आई थी। इसके बाद शिवपुरी आने के कुछ दिनों बाद ये कारें चोरी हो गई थीं। आशीष सेठ ने बताया कि दस दिन पहले वह ऐसी के काम कराने कार को झांसी में छोड़कर आये थे। रविवार को उनकी कार झांसी से शिवपुरी आई थी। इसके बाद बुधवार (18 सितंबर) की रात कार चोरी हो गई।