Shivpuri:भव्य रूप से मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, यादव समाज की बैठक में हुआ निर्णय,तैयारियां शुरू

शिवपुरी।श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार को यादव समाज की बैठक भैरों बाबा मंदिर अहीर मोहल्ला शिवपुरी पर संपन्न हुई।इसमें हर साल की तरह इस वर्ष भी आगामी 25 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव की भव्यता के साथ जन्माष्टमी महोत्सव मनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर जोर-शोर से जनसंपर्क कर समाजजनों से जनसंपर्क किया जा रहा है।युवाओं की टोली के द्वारा जय-जय श्रीकृष्ण के जयघोष के साथ समाजजनों और समस्त धर्मप्रेमीजनों को इस आयोजन में आमंत्रित करने की रुपरेखा तैयार की जा रही है।भगवान श्रीकृष्ण के इस भव्य जन्मोत्सव में सर्व समाज और धर्मप्रेमियों का समावेश हो इसे लेकर वृहद स्तर पर सर्व यादव समाज के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की तैयारियां की जा रही है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page