शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभागीय क्षेत्र के चौक चौराहों पर अवैध रूप से महापुरुषों की मूर्ति स्थापित करने का सिलसिला जारी हैं। आज फिर पिछोर अनुविभाग क्षेत्र के खोड़ गांव में संविधान के रचेता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गई। सुबह जब ग्रामीण उठे तब उन्हें चबूतरे पर मूर्ति स्थापित दिखी।
जानकारी के मुताबिक सुबह अवैध रूप से मूर्ति स्थापित होने की सूचना के बाद मौके पर खोड़ चौकी पुलिस सहित पिछोर तहसीलदार शिव मंगल सिंह गुर्जर पहुंचे थे। पंचायत सेकेट्री की शिकायत पर अवेध रूप से मूर्ति स्थापित करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ भौंती थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं।
पिछोर अनुविभाग में महान हस्तियों की मूर्ति स्थापित कर कब्जा करने की पुरानी आदत रही है। पिछले कई सालों में यहां पर बिना अनुमति की दर्जनों मूर्ति लगाकर कब्जा करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। हालही में खनियाधाना में तीन मामले सामने आ चुके। जहां रातों रात दो महापुरषों सहित राधाकृष्ण की मूर्ति स्थापित कर दी गई वहीँ एक महीने पिछोर क़स्बे के आईटीआई कॉलेज के पास सरकारी जमीन पर रातों रात महाराज दक्ष प्रजापति की प्रतिमा स्थापित कर दी गई हैं। कुछ रोज पूर्व पिछोर कस्बे से 10 किलोमीटर दूर पिछोर-मायापुर मार्ग पर पड़ने बाले सेमरी गांव के बस स्टैंड कहे जाने वाले क्षेत्र में रातों रात वीरांगना महारानी अवंति बाई की मूर्ति स्थापित कर दी गई थी और अब खोड़ गांव में संविधान के रचेता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गई।