Home Editor's Pick भारतीय मजदूर संघ ने न्यूनतम मासिक पेंशन में बढ़ोतरी के लिए सौंपा...

भारतीय मजदूर संघ ने न्यूनतम मासिक पेंशन में बढ़ोतरी के लिए सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी।भारतीय मजदूर संघ शिवपुरी द्वारा गुरुवार को कर्मचारी पेंशन स्कीम 1995 के अंतर्गत न्यूनतम मासिक पेंशन में बढ़ोतरी हेतु कलेक्ट्रेट पहुंच कर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने मांग की कि कर्मचारी पेंशन स्कीम  (EPS) 1995 के अंतर्गत देय न्यूनतम पेंशन राशि रुपए 1000/- प्रति माह में बढ़ोतरी कर रुपए 5000/-  प्रतिमाह किया जाए।कर्मचारी पेंशन स्कीम  (EPS) 1995 की राशि को महंगाई भत्ते के साथ लिंक कर भुगतान किया जाए। ऐसे समस्त पेंशन धारक को आयुष्मान भारत योजना लाभ दिए दिया जाए। ज्ञापन में मुख्य रूप से भारतीय मजदूर संघ के सभी अनुसांगिक संगठन ने भाग लिया जिसमें अजमेर सिंह यादव प्रांतीय कार्य समिति सदस्य गोविंद प्रसाद शर्मा जिला अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक परिसंघ फतेह सिंह गुर्जर विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ शत्रुघ्न सिंह तोमर जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ जितेंद्र श्रीवास्तव जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ रमेश शिवहरे , रामहित शर्मा   वरिष्ठ नागरिक परिसंघ मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कांत शर्मा श्रीमती हरभजन कौर भगवान दास माहौर जिला सचिव योगेश शर्मा श्रीमती लता दुबे श्रीमती मंजू धाकड़ श्रीमती सुभद्रा तोमर  श्रीमतीआशा दुबे कौशल श्रीवास्तव संतोष यादव एवं रविंद्र तोमर ॳखिलेश शर्मा एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे