शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे के नया बस स्टैंड क्षेत्र में आज एक गाय ने अचानक स्कूली छात्रा पर हमला बोल दिया।बताया जा रहा है कि रास्ते से जा रही छात्रा पर अचानक गाय ने हमला कर छात्रा को उठा उठा कर पटक दिया।मौके पर मौजूद दुकानदारों ने बमुश्किल गाय के हमले से छात्रा को बचाया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रियांशी पुत्री राकेश शर्मा निवासी दुल्हारा हाल निवासी बैराड़ आज सुबह किसी काम से नया बस स्टैंड क्षेत्र से होकर गुजर रही थी। तभी गाय ने अचानक पीछे से छात्रा पर हमला बोल दिया। छात्रा जब तक कुछ समझ पाती तब तक तो गुस्साई गाय ने दो-तीन बार छात्रा को सिंगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि गाय मानसिक रूप से बीमार है और अचानक ही राहगीरों पर हमला कर देती है। लोगों ने इसकी सूचना नगर परिषद प्रशासन को भी दी लेकिन जिम्मेदारों ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया जिस कारण आज एक स्कूली छात्रा गाय के हमले में गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत से जूझ रही है।