Shivpuri : त्योहारों को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


आगामी त्योहारों को देखते हुए शिवपुरी पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान ने आगामी त्योहार डोल ग्यारस, अनंत चौदस एवं ईद में सद्भाव बनाए रखने एवं त्योहारों मे शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही।

फ्लैग मार्च माधव चौक चौराहा पुलिस सहायता केंद्र से प्रारंभ होकर कमलागंज, मीट मार्केट, सईसपुरा घोसीपुरा, चीलोद, काली माता मंदिर, बाथम मोहल्ला, फिजीकल रोड, इन्दिरा कॉलोनी सिद्धेश्वर हुसैन टेकरी होते हुए बर्फ फैक्ट्री रोड नीलगर चौराह, इमाम बाडा होते हुए सुभाष चौक पर समापन किया गया। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना कोतवाली, थाना फिजीकल एवं थाना देहात के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें थाना प्रभारी फिजीकल, थाना प्रभारी देहात थाना प्रभारी अजाक शिवपुरी एवं आरआई शिवपुरी अपने अपने बल के साथ एवं पुलिस लाइन से प्राप्त बल, शासकीय वाहनो के साथ शामिल हुए।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page