Karera:खेत में बारिश के पानी को लेकर 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे,2 महिलाओं समेत 8 घायल 8 पर केस दर्ज

शिवपुरी जिले में भारी बारिश से शहर सहित गांवों में हाहाकार मचा हुआ है। जहां निचली बस्तियों में पानी भरने के कारण लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा गया है। वहीं दूसरी ओर करैरा थाना क्षेत्र के चैराघाट गांव में खेत से बारिश का पानी निकालने को लेकर दो किसान परिवार आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। झगड़े में दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के चार-चार लोगों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक हरचरन पुत्र भागीरथ कुशवाह (45) वर्ष निवासी पाम चैराघाट का पड़ोसी श्यामलाल कुशवाह से बारिश का पानी खेत से निकालने को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ जमकर लाठी डंडों से मारपीट कर दी। झगड़े में एक पक्ष के हरचरन उसकी पत्नी जानकी कुशवाह पुत्र दीपक कुशवाह, और बहनेऊ अजय कुशवाह घायल हो गए। पुलिस ने हरचरण कुशवाह की रिपोर्ट पर श्यामलाल कुशवाह संतोष कुशवाह लक्ष्मीनारायण कुशवाह और भागवती कुशवाह के खिलाफ जबकि श्यामलाल कुशवाह की रिपोर्ट पर चार लोगों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page