शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ढकरई गांव में 5 लोगों ने लोहे के सरिए से हमला कर एक युवक का सिर फोड़ दिया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है
जानकारी के अनुसार अरविंद रावत निवासी टोरिया कला थाना करेरा ने बताया कि वह ढकरई गांव के रहने वाले टिल्लू पाल के यहां न्योते पर खाना खाने गया था। यहां खाना नहीं खाने में मार मिली।अरविंद रावत ने बताया कि दरअसल ढकरई गांव के पाल परिवार से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी।इस रंजिश को वह तो भूल गया। लेकिन पाल परिवार ने दुश्मनी भूनने उसे धोखे से खाना खाने घर बुलाया फिर टिल्लू पाल और उसके 4 अन्य साथियों ने लोहे के सरिए से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसने घटना की रिपोर्ट करैरा थाने पहुंचकर दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। फिलहाल जिला अस्पताल शिवपुरी में उसका उपचार जारी है।