शिवपुरी जिले की सतनवाड़ा पुलिस ने अपहरण के मामले में फरार पांच आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है। पुलिस ने इस मामले में घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया है।
थाना प्रभारी सतनवाड़ा कुसुम गोयल ने बताया कि 10 सितंबर 2024 को सुघरसिहं पुत्र बंशीलाल धाकड उम्र 45 साल निवासी ग्राम कलोथरा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि पुरानी रंजिश के चलते नरबन सिहं धाकड निवासी भैसोंरा के दो भानेज निवासी नयागांव नें अपने दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर सफेद रंग की स्विफ्ट कार सें मेरा अपहरण कर ले गये थे एवं नरबन सिहं के लडके संदीप धाकड के साथ मिलकर मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालियां दी, डंडे से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
शुक्रवार को मुखविर की सूचना पर से उक्त अपराध के आरोपीगण संदीप धाकड पुत्र नरबन सिहं धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम भैसोरा हाल कलोथरा थाना सुभाषपुरा,धीरज उर्फ गोलू पुत्र अजमेर सिहं धाकड उम्र 24 साल,जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र लालसिंह धाकड उम्र 25 साल, उपेन्द्र उर्फ कारू धाकड पुत्र लालसिंह धाकड उम्र 21 साल निवासीगण ग्राम नयागांव थाना सुभाषपुरा आशीष धाकड पुत्र रामप्रकाश धाकड उम्र 19 साल निवासी ग्राम काँकर थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी को घेराबंदी कर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीगणों के द्वारा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 33 सी 4430 को जप्त किया गया। एवं गिरफ्तार शुदा आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाड़ा कुसुम गोयल, प्रधान आरक्षक निरंजन सिंह गुर्जर सुरेन्द्र सिहं सुमन,नीरज सेगर, आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा,पवन धाकड, प्रशान्त गुर्जर, राहुल बघेल, आरक्षक दीपक किरार, आरक्षक महेश कुमार,शिवराज धाकड थाना सतनवाडा की अहम भूमिका रही ।