Bairad:रपटा पार करते हुए नाले में बहे पति-पत्नी,पति तैरकर निकला,पत्नी की तलाश में एसडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

शिवपुरी जिले में पिछले दो दिनों से रही भारी बारिश के कारण शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी ध्यान नहीं देते हुए अक्सर नदी, नालों पर पानी होने के बाद भी रपट पार करते है। ऐसा ही एक मामला बीती शाम सामने आया जहां एक दंपत्ति बूढ़दा तिराहे पर रपटा पार करते हुए बह गए। जिसमें पति तो तैरकर निकल आया लेकिन पत्नी पानी के तेज बहाव में बह गई।
गमी में शामिल होकर लौट रहे थे पति पत्नी:
जानकारी के मुताबिक अशोक पुत्र बच्चू बघेल (35) निवासी नारायणपुरा थाना बैराड़ पत्नी पुष्पा बघेल (30 के साथ ग्वालियर
में साडू के यहां गमी में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था। बारिश और रात होने के कारण अशोक रिश्तेदारी में रुकने गुरिच्छा गांव जा रहा था तभी बूढ़दा तिराहे के उफनते नाले को पार करते समय रपटे पर पानी के तेज बहाव के कारण पत्नी और बाइक समेत बह गया। उसने पत्नी को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ। वह तैर कर पानी से बाहर आ गया। इसके बाद उसने घटना की सूचना रिश्तेदारों और पुलिस को दी। रात में ही बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंच और पानी में बही महिला की तलाश शुरू की लेकिन रात होने के कारण महिला का कोई सुराग नहीं लगा सुबह
होने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page