Home Editor's Pick Shivpuri:शिवपुरी में भारी बारिश : कलेक्टर ने की 8वी कक्षा की छुट्टी,...

Shivpuri:शिवपुरी में भारी बारिश : कलेक्टर ने की 8वी कक्षा की छुट्टी, सिंधिया का दौरा हुआ निरस्त, 20 घंटे से बारिश जारी

शिवपुरी में पिछले 20 घंटे बारिश हो रही हैं। इसके चलते शहरी क्षेत्र की निचली बस्तियों में पानी भर गया हैं। बता दें गुरूवार को को भी मौसम विभाग ने शिवपुरी में रेड अलर्ट जारी किया हैं। इसके चलते शिवपुरी कलेक्टर ने गुरूवार 12 सितंबर को शासकीय और अशासकीय स्कूल की कक्षा आठवीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं का अवकाश घोसित कर दिया हैं। वहीँ भारी बारिश के चलते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुरूवार 12 सितंबर का शिवपुरी दौरा निरस्त हुआ हैं। सिंधिया गुरूवार को शिवपुरी तहसील की हातोद पंचायत में जनमन आवास की कालोनी का उदघाटन करने वाले थे। बता दें कि आज सिंधिया के आयोजन के लिए हातोद गांव में टेंट लगाने के लिए जा रही एक लोडिंग वाहन रास्ते में कोटा गांव के नाले बह गई थी। चार मजदूरों को जैसे तैसे बाहर निकाला था।

अटलसागर (मडीखेड़ा) डेम के 6 गेट खुले, छोड़ा जा रहा हैं 2007 क्यूमेस पानी –

भारी बारिश के चलते अटलसागर (मडीखेड़ा) डेम के सुबह 4 गेटों को खोला गया था। सुबह प्रबंधन के द्वारा 680 क्युमेंस पानी चोदे जाने की बात कही गई थी। लेकिन लगातार हुई बारिश के चलते दोपहर 12 बजे दो गेट और खोल दिए। देर शाम तक 6 गेट खुले हैं। जिनसे 2007 क्यूमेस पानी छोड़ा जा रहा हैं। इसके बावजूद मङीखेङा कार्यपालन यंत्री द्वारा बारिश अधिक होने के चलते 3000-3500 क्यूमेस पानी छोड़े जाने की बात कही हैं। बता दें कि डेम से पानी छोड़े जाने के लोगों को सिंध नदी से दूर रहने की मुनादी करवाई गई हैं। नरवर तहसील क्षेत्र में प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैं।

शहर के कई हिस्सों में भरा पानी –

24 घंटे लगातार बारिश होने के चलते शिवपुरी शहर में बारिश का पानी कई हिस्सों में भर गया। इससे लोगों को हजारों रूपये का नुकसान हुआ हैं।

भारी बारिश से मनियर क्षेत्र में लोगों के घरों में भरा पानी –

शिवपुरी शहर में बीती रात से बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश से मनियर क्षेत्र में कई घरों में बारिश का पानी भरने से लोगों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। वही भारी बारिश के बीच लोग अपना सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर पलायन करते हुए नजर आये। क्षेत्र के लोगो ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

नमो नगर में बनी जल भराव की स्थिति –

शिवपुरी शहर की नमो नगर कॉलोनी में जल भराव की स्थिति बन गई हैं यहां घरों में पानी भर चुका है। नमो नगर की कॉलोनी की गलियों में नदी जैसा पानी बह रहा है। रहवासियों ने बताया कि सुबह गलियों में तीन से चार फ़ीट पानी था। जिससे लोगों के घरों में पानी भर गया। बता दें कि मंगल की रात से नमो नगर की गलियों से बुधवार की शाम की तक नदी की तरह पानी वह रहा हैं।

रेलवे कॉलोनी के कर्मचारियों के क्वार्टर में भरा बारिश का पानी

शिवपुरी की रेलवे कॉलोनी में कर्मचारियों के क्वार्टर में बारिश का पानी भर चुका है। पानी भरने से घर का सामान सहित खाने पीने की सामग्री खराब हो चुकी है। इस कॉलोनी में रहने वाले रेलवे कर्मचारियों के कई घरों में इसी प्रकार से पानी भरा हुआ है। बता दें कि रेलवे कर्मचारियों सहित उनके परिजनों के पास रात गुजारने की अलग व्यबस्था की जा रही हैं।

कोलारस में नदी पार करते वक्त फसे दो युवक, लोगों ने रस्सी की मदद निकाला बाहर –

जिले के कोलारस कस्बे में भारी बारिश हुई हैं इसके चलते कोलारस कस्बे की गुंजारी नदी में उफान आ गया। इस दौरान रामलीला मैदान के पास गुंजारी नदी के रपटे को पार करते वक्त दो युवक पुनिया जाटव और राकेश कुशवाह नदी के तेज बहाव में फस गए थे। इनमे से एक युवक बेहोश तक हो गया था। दोनों को किनारे पर खड़े लोगों ने रस्सी की मदद से बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। दोनों युवक मानीपुरा से कस्बे की ओर आ रहे थे।

सिंध नदी के बीच पेड़ पर फसे दो ग्रामीण, पुलिस-ग्रामीणों ने निकाला –

शिवपुरी जिले के नरवर तहसील के सीहोर थाना क्षेत्र के कालीपहाड़ी पंचायत के सूंड गांव की सिंध नदी के बीच-बीच पेड़ पर दो ग्रामीण फंसे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए शिवपुरी से रवाना हो चुकी है। नदी के बीचो-बीच पेड़ पर फंसे दो ग्रामीणों के नाम हनुमंत रावत और रामगोपाल रावत बताए गए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया।

भदैया कुंड का झरना पूरे शबाब पर, पर्यटकों के आने जाने पर लगाई रोक –

शिवपुरी शहर से सटा हुआ भदैया कुंड का झरना पूरे शबाब पर है। यहां झरने के बेग को देखते हुए पुलिस ने पर्यटकों के आने जाने पर रोक लगा दी है। बता दें भारी बारिश को देखते हुए आज सुबह ही फिजिकल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया था। भदैया कुंड जाने वाले रास्ते पर सीवर लाइन के चेंबर उल्टा पानी फेंक रहे थे।

जाधव सागर तालाब से तेजी से निकल रहा हैं पानी –

शिवपुरी का जाधव सागर तालाब लबालब भर चुका हैं। यहां से तेजी से पानी निकला रहा हैं। इसी जाधव सागर तालाब में शहर का गंदा पानी नालों के जरिए होता एकत्रित होता, यहां से यह पानी चांदपाठा झील रामसर साइट में मिलता है। मंगलवार से हो रही तेज बारिश के चलते तालाब लबालब भर गया। तालाब से तेजी से पानी बाहर निकलकर करबला होते हुए चांदपाठा झील में पहुंच रहा है।

हरसी डैम से तेजी से निकल रहा पानी –

भारी बारिश के बीच ग्वालियर शिवपुरी की सीमा के बीच बने हरसी डैम का विहंगम दृश्य नजारा देखने पर्यटक पहुंचे, इस वक्त हरसी डेम छमता से अधिक भर चूका हैं। डेम ओवरफ्लो होने के चलते बेस्ट वेयर से एक फ़ीट उचाई से पानी निकल रहा है। नरवर तहसील क्षेत्र के दो गांव सहित ग्वालियर क्षेत्र के गांव में प्रशासन ने किया अलर्ट जारी। बता दे की हरसी डैम मैं गेट नहीं है डेम के पूरा भरने के बाद यहां से पानी बेस्टवेयर से होकर निकलता है।