शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के खोंकर गांव में एक 10 साल के बालक की कुए में डूबने से हो गई। कुएं में डूबे बालक के शव को ढूंढने में करीब तीन घंटे का समय लग गया था। बाद में बालक को कुए से निकाल कर नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर बालक की मौत की पुस्टि कर दी। कोलारस थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ खोंकर गांव का रहने वाला 10 वर्षीय लवकुश रजक अपने खेत से भुट्टे तोड़कर घर लाया था। लवकुश के घर के परिषर में एक 45 फ़ीट गहरा कुआं था जो बारिश के पानी से लबालव भरा हुआ था। लवकुश भुट्टों को धोने के लिए कुए पर पहुंच गया था। जब लवकुश भुट्टे धोने के काम कर रहा था। तभी वह अनियंत्रित होकर कुएं में जाकर गिर गया था।
बताया गया हैं कि लवकुश के गिरने आबाज कुए से आई थी। लेकिन जब तक लवकुश की मां कुएं तक पहुंची तब तक लवकुश कुएं में डूब चुका था। लवकुश की मां की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा लवकुश को खोजने का प्रयास किया गया। लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका था। इसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई थी। सूचना के बाद मौके पर कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, कोलारस तहसीलदार और एसडीईआरएफ की टीम पहुंच गई थी। इसके कुछ देर बाद टीम ने लवकुश के शव को कुएं से खोज निकाला था। कोलारस पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।