Shivpuri:शिवपुरी के एसआई को महिला आरक्षक ने प्रेमी के साथ मिलकर कार से कुचला,थाने जाकर किया सरेंडर

शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे के रहने वाले एसआई दीपांकर गौतम की राजगढ़ में कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। एसआई दिवांकर गौतम की हत्या महिला आरक्षक ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की हैं। पचोर थाने की महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी और उसके प्रेमी करण ठाकुर ने कार से कुचलने की सूचना पुलिस थाने जाकर खुद दी थी।

टक्कर के बाद 30 मीटर कार से घसीटा –

घटना को अंजाम मंगलवार की दोपहर दिया गया था जब एसआई दीपांकर गौतम बाइक से ब्यावरा-देवास हाईवे पर देहात थाने की ओर जा रहे थे। फुंदा मार्केट में पेट्रोल पंप के सामने महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी की कार ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एसआई दिवांकर उछलकर कार के बोनट और आगे के कांच पर लुढ़कते हुए सड़क गिर गए थे इसके  बाद कार एसआई को करीब 30 मीटर तक अपने साथ घसीट ले गई थी। घटना के बाद एसआई को इलाज के लिए सिविल अस्पताल फिर बाद में भोपाल रैफर किया गया था। जहां एसआई दिवांकर की मौत हो गई। 

प्रेम प्रसंग माना जा रहा हैं ह्त्या का कारण –

बताया गया हैं कि महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी का प्रेमप्रसंग कुछ वर्षों पहले शुरू हुआ था। बाद में दोनों का ब्रेकअप हुआ। ब्रेकअप होने से पहले करण ठाकुर ने पल्ल्वी पर और खुद पर गोली तक चला दी थी। लेकिन दोनों बच गए थे। दोनों के बीच बिगड़े संबंधो के बाद एसआई दिवांकर गौतम की नजदीकियां आरक्षक पल्लवी से बढ़ गई थी। लेकिन कुछ समय बाद आरक्षक पल्लवी और करण ठाकुर एक बार फिर साथ हो गए थे। बताया गया हैं कि मंगलवार को दोनों ने दीपांकर को मिलने बुलाया। दीपांकर को अंदेशा था इसलिए उन्होंने अपने एसआई दोस्त सुभाष को भी फोन कर दिया। कहा था- ये दोनों मुझे मार देंगे। साथी एसआई पहुंचे लेकिन तब तक पल्लवी और करण ने बाइक को टक्कर मार दी थी।

रेप के आरोप में जेल भी जा चुके थे एसआई गौतम, हो चुके थे दोषमुक्त –

शिवपुरी जिले में करैरा कस्बे के रहने वाले एसआई दीपांकर गौतम सिटी थाने में पदस्थ थे, तब उन्हें लाइन हाजिर किया गया था। रिश्वत मांगने की इस शिकायत में जांच भी चल रही है। एसआई गौतम दुष्कर्म के केस में जेल जा चुके हैं। हालांकि, कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद पुलिस सेवा में वापस आ गए थे।

करैरा के आईटीबीपी से की थी पढ़ाई –

दीपांकर गौतम ने शिवपुरी जिले के करैरा के आईटीबीपी केंद्रीय विद्यालय से 12वीं पास की थी। बाद में बीए की पढ़ाई और एग्जाम की तैयारी भी करैरा से की थी। वे 2012 में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे। इससे पहले उन्हें वर्ग तीन में शिक्षक की नियुक्ति मिली थी, लेकिन उन्होंने ज्वॉइन नहीं किया था। इसके बाद CISF में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए लेकिन बीच में ही ट्रेनिंग छोड़कर लौट आए थे।

तीन भाई और एक बहन, दीपांकर सबसे छोटे, की थी लव मैरिज –

दीपांकर गौतम के के पिता डीएल गौतम पोस्ट मास्टर के पद से रिटायर्ड हैं। परिवार में तीन भाई और एक बहन हैं। दीपांकर सबसे छोटे थे। बड़े भाई अशोक गौतम इंदौर में जीएसटी कमिश्नर के पद पर हैं। मंझले भाई संजय गौतम करैरा में ही रहते हैं। बहन अल्पना गौतम शिक्षक है। सभी शादीशुदा हैं। दीपांकर गौतम ने ढाई साल पहले करैरा की रहने वाली पूनम से लव मैरिज की थी। पूनम फिलहाल यूपी के तालबेहट में सरकारी शिक्षक हैं।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page