Home Dinara Dinara: दोस्तों के साथ चित्रकूट घूमने गए कृष्णा की संदिग्ध मौत

Dinara: दोस्तों के साथ चित्रकूट घूमने गए कृष्णा की संदिग्ध मौत

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में रहने बाले एक 25 वर्षीय युवक की चित्रकूट में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। युवक अपने दोस्तों के साथ सोमवार को चित्रकूट घूमने गया हुआ था।युवक के शव को आज दिनारा लाया गया है। थाना दिनारा पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव का पीएम कराया है।

जानकारी के मुताबिक कृष्णा राजपूत पुत्र स्व.महेश राजपूत उम्र 25 साल निवासी ग्राम ढ़ाड दिनारा मोबाइल की शॉप संचालित करता था। सोमवार की रात को कृष्णा अपने दोस्तों के साथ चित्रकूट घूमने गया था। सुबह सभी दोस्त चित्रकूट के रामघाट पर नहाने गए हुए थे। बताया जा रहा है ज़ब कृष्णा और उसके दोस्त नहाने के बाद जैसे घाट पर आए उसी समय कृष्णा बेहोश हो गया हो गया। आनन फानन में उसे सभी दोस्त चित्रकूट के हॉस्पिटल लेकर गए। डॉक्टरों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होने के बाद शव दिनारा लाया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।