शिवपुरी।यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा सड़क सुरक्षा जन जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को थाना प्रभारी यातायात धनंजय शर्मा एवं यातायात बल द्वारा थाना पोहरी के अन्तर्गत ग्राम भटनावर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में सडक दुर्घटनाओं का मुख्य कारण यातायात नियमों की जानकारी ना होना है। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को विगत वर्ष 2023 के जिले में घटित सडक दुर्घटनाओं के आकडों को बताया गया जिसमें जिले में कुल 1178 सड़क दुर्घटना घटित हुई जिसमें 354 लोगो की मृत्यु हुई एवं पोहरी अनुभाग के अन्तर्गत कुल 131 सड़क दुर्घटनाओं में 42 लोगों की मृत्यु एवं 121 लोगों के घायल होने की जानकारी से अवगत कराया गया साथ ही ग्रामीण जन को बताया गया कि हादसों में सबसे ज्यादा उन लोगों की मृत्यु होती है जो दो पहिया वाहन चालते समय हेलमेट का प्रयोग नही करते एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नही पहनते है। ग्रामीणजनों से अपील की गई की जब भी दो एवं चार पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें एवं यातायात के नियमों के पालन करने से आपके एवं आपके परिवार की जिन्दगी बच सकती है। प्रायः देखने में आता है कि ग्रामीण क्षैत्रों में ट्रेक्टर ट्रालियों के पीछे कम रोशनी होने एवं रेडियम रिफ्लेक्टर न होने के कारण भी दुर्घटना घटित होती है, ग्रामीणों को समझाइश दी गई कि अपने अपने ट्रेक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर लगायें जिससे सडक दुर्घटनों को कम किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजनों को रेडियम रिफ्लेक्टर एवं यातायात नियमों संबंधी पेम्पलेट भी वितिरित किये गये। साथ ही वाहन चालकों से अपील की गई कि प्रतिवर्ष अपना नेत्र परीक्षण कराये एवं कोई भी नशा करके वाहन न चलाये।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में शासन द्वारा चलायी गुड सेमेरिटन योजना एवं हिट एण्ड रन मुआवजा योजना 2022 के बारे में जानकारी प्रदाय की गई गुड सेमेरिटन योजना में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आव्हर में नजदीकी अस्पताल में पहुचाने वाले व्यक्ति को 5000/-रू का नगद पुरूष्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किया जाता है। इसी प्रकार है हिट एण्ड रन मुआवजा योजना 2022 के तहत सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन से गंभीर घायल एवं मृत्यु होने पर गंभीर घायल को 50000/- रू एवं मृतक के वारिसों को 200000/- रू की आर्थिक सहायता शासन की ओर से प्रदाय की जाती है। उक्त जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भटनावर के सरपंच संजय अवस्थी का सराहनीय सहयोग रहा जिसमें लगभग 200 ग्रामीणजनों उपस्थित हुए। ग्रामीणजनों द्वारा उक्त जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की गई।
Home Editor's Pick Pohari:सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात पुलिस ने कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों...