Home Editor's Pick Bairad:दूल्हादेव मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन हजारों दर्शनार्थियों पहुंचे सर्पदंश के...

Bairad:दूल्हादेव मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन हजारों दर्शनार्थियों पहुंचे सर्पदंश के बंध काटे गए


शिवपुरी जिले में बैराड़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धौरिया में सोमवार को  प्रसिद्ध दूल्हादेव मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।दूल्हादेव मंदिर पर प्रतिवर्ष मौहर छठ के दिन सर्पदंश के बंध कटवाने एवं दर्शनार्थी श्रद्धालुओं की भीड़ मेले में उमड़ती है।इस वर्ष भी करीब 25 हजार दर्शनार्थी ने मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। दूल्हा देव मंदिर धौरिया गांव के बीचो बीच स्थित है।इस क्षेत्र में सांप के काटने पर दूल्हा देव का बंध लगा कर जहर का असर नहीं होने की मान्यता के लिए प्रसिद्ध देव स्थान है। जहां वर्ष में हजारों सर्प दंश पीड़ित मंदिर पर आते हैं।दूल्हा देव के दर्शन एवं बंध लगाने वाले अभी तक हजारों लोगों पर जहर का असर नहीं होकर जीवन दान पा चुके हैं। लोगों का मानना है कि दूल्हा देव मंदिर के भगत द्वारा सर्पदंश पीड़ित को भवूत लगाने और दूल्हादेव की परिक्रमा कराने से सर्प के जहर का असर नहीं होता है। भादों माह की मौहरछठ को लगने वाले मेले में बंध काटे जाते हैं।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के लिए भंडारे का आयोजन भी दूल्हा देव भक्त मंडल के द्वारा जनसहयोग से किया जाता है। जिसमें काफी बड़े स्तर पर पूडी सब्जी के रूप में भंडारा बांटा जाता।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं को पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया।