Bairad:जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने लाठी-डंडों से की युवक की पिटाई,4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के सैगाडा में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक दलित युवक की लाठी डंडों से जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।
वहीं घटना की शिकायत पर बैराड़ पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार करतार पुत्र कैलाश परिहार उम्र 26 साल निवासी सैगाडा थाना बैराड़ ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह घास लेने खेत पर जा रहा था तभी रास्ते  में गांव के ही संतचरण नरेन्द्र विजय और सुरेन्द्र प्रजापति मिले। चारों ने जमीनी विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के कारण उस पर लाठी डंडों से हमला कर मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page