Home Editor's Pick Shivpuri:गरीबों के आशियानों का इंतजार अब होगा खत्म, 273 को जल्द मिलेंगी...

Shivpuri:गरीबों के आशियानों का इंतजार अब होगा खत्म, 273 को जल्द मिलेंगी चाबी


-प्रधानमंत्री आवास को लेकर नपा गंभीर, हितग्राहियों से किया संवाद, दिलाया भरोसा
शिवपुरी ब्यूरो। प्रधानमंत्री आवास वितरण के लिए आज मानस भवन में नगर पालिका सीएमओ इशांत धाकड़ व नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने हितग्राहियों के साथ रायसुमारी को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक में जिनको आवास आवंटित होना है या जिनको आवास मिल चुके हैं जैसे हितग्राहियों के विचारों को जाना और नगर पालिका ने क्या प्लान बनाया उसको भी हितग्राहियों को सामने रखा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि भारत वर्ष में कुछ लोग ऐसे निवास करते हैं जो हाथ ठेला चलाते हैं, मजदूरी करते हैं वह अपने बच्चों को छत, पानी की व्यवस्था करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं ऐसे लोगों के बारे हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने चिंता की और प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई जिसमें बहुत ही सस्ती दरों पर गरीब लोगों को आवास उपलब्ध कराए गए। जिससे हितग्राहियों को आज उनको उनके सपनों का घर मिलने जा रहा है।
सीएमओ इशांक धाकड़ ने बताया कि शासन द्वारा बहुत ही सस्ती रेट पर यह आवास आपको दिए हैं और यह जो आवास बने हैं वह ऐसी लोकेशन पर हैं जहां से मेडीकल कॉलेज, हाउसिंग वोर्ड कॉलोनी, सीएम राईस्कूल जैसी सुविधायें पास में ही मौजूद हैं। उन्होंने हितग्राहियों से कहा कि जब यह आवास आपको दिए जाऐंगे तो उसमें एक अनिवार्य शर्त यह रहेगी कि प्रधानमंत्री आवास में हितग्राहियों को निवास करना पड़ेगा और जो लोग ऐसा नहीं करेंगे किसी अन्य रूप में इन आवासों का उपयोग किया जाएगा। तो शासन की गाइड लाइन के हिसाब से उनके आवासों को निरस्त कर किसी को दे दिया जाएगा। शासन ने बहुत सस्ती रेट पर आपको यह आवास उपलब्ध कराए हैं। अगर आप उसमें नहीं रहोगे तो उसका गलत उपयोग होगा।

प्रधानमंत्री आवासों की चाबी जल्द मिलेंगी 273 हितग्राहियों को
नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ ने बताया कि अभी बी व सी ब्लॉक तैयार हो गए हैं जिसमें 408 आवास है। उन्होंने बताया कि 10 प्रतिशत नल, बिजली, छोटे मोटे मेंन्टीनेंश के कार्य रह गए हैं। जिन्हें 30 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सीएमओ धाकड़ ने बताया कि 273 हितग्राहियों की राशि पूर्ण रूप से जमा हैं। जिनको पुन: लॉटरी के माध्यम से इन बी और सी ब्लॉक में आवास आवंटित किए जाऐंगे जिसे वह तत्काल निवास करने वहां पहुंच सकें। जिनके अन्य ब्लॉक में आवास हैं अगर वह नहीं जाना चाहते तो उनके बारे में विचार किया जाएगा। जिनकी राशि पूर्ण रूप जमा नहीं हैं वह जल्द से जल्द अपनी राशि जमा करायें अगर जल्द राशि जमा नहीं कराई तो उनका आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा और ऐसी स्थिति में प्रतिक्षारत हितग्राहियों आवास का आवंटन कर दिया जाएगा।

नपा करेगी हितग्राहियों को लोन दिलाने में मदद
बैठक के दौरान कई हितग्राहियों के बैंक लोन को लेकर समस्याऐं भी सामने आईं। जिसको लेकर नगर पालिका सीएमओ इशांक व नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने इस मामले में अच्छी पहल करते हुए कहा कि जिन हितग्राहियों को लोन को लेकर समस्याऐं आ रही हैं। उसके लिए नगर पालिका द्वारा बैंक अधिकारियों से चर्चा की जाएगी और एक बैठक बुलाकर हितग्राहियों को जल्द लोन दिलाने के लिए बातचीत की जाएगी।