शिवपुरी जिले में बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पोहरी मोहना मार्ग पर टोडा गांव के पास शनिवार की रात करीब 10:00 बजे गाय को बचाने के चक्कर में ट्रोला पलट गया। ट्रोला में भरे चने के कट्टे बिखर गए हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे में चालक और ट्रोला का सहायक मामूली रूप से घायल हो। ट्रोला के सहायक ने
बताया कि अचानक सड़क पर गाय सामने आई और बचाने के चक्कर में ट्रोला सड़क पर पलट गया। वह पोहरी से दिल्ली जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को पोहरी के सरकारी गोदाम से ट्रोला क्रमांक – आरजे 11 जीसी 9336 चना भरकर दिल्ली जा रहा था तभी बैराड़ से निकल कर ट्रोल टोड़ा गांव के नजदीक पहुंचा तभी अचानक एक गाय सड़क पर ट्रोला के सामने आ गई जिससे ट्रोला अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रोला में भरे चने के कट्टे सड़क से नीचे बिखर गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे ट्रांसपोर्टर ने चने के कट्टे दूसरे ट्रक में लोड करा कर ट्रोला को क्रेन की मदद से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।