Pohari:झिरी गांव में अराजक तत्वों ने रामजानकी मंदिर की मूर्तियां तोड़ी, मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम

शिवपुरी जिले के झिरी गांव में शुक्रवार की बीती रात अराजक तत्वाें ने रामजानकी मंदिर में स्थित भगवान की मूर्तियों को तोड़कर खंडित कर दिया। शनिवार की सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना को पहुंचे तो खंडित मूर्तियां देख दंग रहे गये। घटना की जानकारी पूर्व सरपंच बिष्णु परिहार ने पुलिस और प्रशासन को दी। घटना की सूचना मिलते ही पोहरी एसडीएम मोती लाल अहिरवार पोहरी एसडीओपी सुजीत भदौरिया पोहरी टीआई रवि शंकर कौशल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। प्रशासन की टीम ने मौकीपर डॉग स्क्वाड पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया है।
पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्दी इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। यहां आपको बता दें कि इससे पहले भी झिरी गांव में दान के पैसों को लेकर हुए विवाद में पार्वती माता मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page