Home Editor's Pick Pohari:वन विभाग की बड़ी कार्यवाही अवैध खैर का परिवहन करते ट्रक जप्त...

Pohari:वन विभाग की बड़ी कार्यवाही अवैध खैर का परिवहन करते ट्रक जप्त वन माफियाओं पर लगेगा अंकुश

शिवपुरी जिले के पोहरी में वन विभाग द्वारा खैर के अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पोहरी वन विभाग की टीम ने अवैध खैर का परिवहन करते हुए एक ट्रक को पकड़ा जिसमें भारी मात्रा में अवैध खैर की लकड़ी भारी हुई थी। वन विभाग की टीम ने ट्रक को जप्त करने की कार्रवाई की है। वन विभाग की इस कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार वनमंडल अधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव एवं उपवनमण्डल अधिकारी एलिवन वर्मन के मार्गदर्शन में एवं वनपरिक्षेत्राधिकारी पोहरी राजेश निनामा के मार्गदर्शन में रात्री में जंगल गस्ती के दौरान वीट भेंसदा के जंगलों से कक्ष क्रमांक पी 794 में वाहन क्रमांक RJ29GB0895 आइसर गाड़ी खैर की लकड़ी से भरी पकड़ी गई। जिसमें 139 नग खैर की लकड़ी अवैध परिवहन की जप्ती के दौरान जप्त की जिसकी लागत लगभग चार लाख के करीब आंकी जा रही है। जिसमें मामला पंजीकृत कर मामला जांच में लिया गया। जिसमें दो आरोपियों को मौके से पकड़ा है।कार्यवाही के दौरान पोहरी वन विभाग की टीम नवल किशोर शर्मा डिप्टी रेंजर, भवानी संकर सेन वनपाल, हरि जाटव वीटगार्ड भेंसदा, दिलीप धाकड़ वीटगार्ड लोखरी, गिर्राज शर्मा वीटगार्ड सरवानी के साथ समस्त वन अमला मौजूद रहा।