Home Editor's Pick Shivpuri:पुरानी शिवपुरी इमामबाड़ा इलाके में पैसों के लेनदेन को लेकर चली तलवार,दो...

Shivpuri:पुरानी शिवपुरी इमामबाड़ा इलाके में पैसों के लेनदेन को लेकर चली तलवार,दो सगे भाई घायल,केस दर्ज

शिवपुरी शहर के देहात थाना अंतर्गत इमामबाड़ा इलाके में मंगलवार की देर शाम मुस्लिम समुदाय के 2 पक्षों में पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया।इस दौरान एक पक्ष के 4 लोगों ने 2 सगे भाइयों पर तलवार और डंडों से हमला कर घायल कर दिया। मौहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़े को शांत कराया जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने घटना की रिपोर्ट देहात थाने में दर्ज कराई पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जुबेर पुत्र स्व. मौहम्मद हसन (36) निवासी इमामबाडा ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 7 बजे मेरा भाई आशिब अहमद घर के सामने खड़ा था उसी समय गुड्डा उर्फ हसीन खांन एवं उसका भाई जुबेर उर्फ बब्बू व सोनू खांन व उसका पिता हफीज खांन ने आए और एक लाख रूपये की मांग करने लगे मैंने कहा किस वात के रुपए दें इसी बात को लेकर चारों मेरे भाई को गाली गलौंज देने लगे। मैंने गालियां देने से मना किया तो चारों ने तलवार और डंडों से हमला कर हमें घायल कर दिया। और चारों जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष का मेडिकल करा कर चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।