Home Editor's Pick Shivpuri:भतीजी बहू की पिटाई से आहत होकर सास ने जहर खाकर की...

Shivpuri:भतीजी बहू की पिटाई से आहत होकर सास ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश,तबीयत बिगड़ी

शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ठेहसुहारा गांव में एक 40 वर्षीय महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि महिला ने यह कदम भतीजी बहू द्वारा की गई मारपीट से आहत होकर उठाया। जहर खाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। जहां गंभीर हालत में उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार अंगूरी पत्नी मदन धाकड़ उम्र 40 वर्ष निवासी ठेहसुहारा का जेठ रामकिशन धाकड़ से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर भतीजे राजेश की पत्नी गुड्डी धाकड़ ने चचिया चाच अंगूरी धाकड़ के साथ मारपीट कर दी। महिला का आरोप है कि जेठ रामकिशन भतीजे राजेश की शह पर ही भतीजी बहू गुड्डी ने उसके साथ मारपीट की। इस पिटाई से आहत होकर उसने जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। महिला के पति मदन धाकड़ ने इस मामले की शिकायत सिरसौद थाने में दर्ज करवाने की बात कही है।