ग्वालियर के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में लगी आग,दम घुटने से शिवपुरी के कांग्रेस नेता आजाद खान की मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मंगलवार की सुबह सात बजे अचानक सीलिंग एसी में आग लग गई। आग से AC फट गया। इससे ट्रामा सेंटर में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। मृतक मरीज दो दिन से वेंटीलेटर पर ही था। हालांकि ट्रामा सेंटर में भर्ती अन्य 9 मरीज सुरक्षित हैं। मौके पर प्रबंधन ने पहुंचकर सभी मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट कराया है। घटनाक्रम के मुताबिक जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में 10 मरीज भर्ती है।

ट्रामा सेंटर में सीलिंग एसी लगे हुए हैं। इन्हीं एसी में से एक में मंगलवार सुबह करीब सात बजे आग लग गई और उसमें विस्फोट हो गया। यह AC आजाद नामक एक मरीज के ऊपर दीवार पर लगा हुआ था। इससे आजाद उसकी चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि इस मरीज को वेंटीलेटर पर रखा गया था।अब प्रबंधन जांच कर रहा है कि एसी में आग कैसे लगी और विस्फोट कैसे हुआ।
प्रशासनिक सिस्टम की लापरवाही ने ली जान
शिवपुरी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की प्रशासनिक सिस्टम की लापरवाही के चलते मौत हो गई। कांग्रेस नेता को एक सांड ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन आज अस्पताल के आईसीयू में आग भड़ने के चलते उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक वार्ड 31 हाउसिंग बोर्ड आरकेपुरम कॉलोनी के रहने वाले कांग्रेस नेता आजाद खान तीन दिन पहले पैदल गांधी आश्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान उन पर एक सांड ने हमला बोल दिया था। जिससे उनके सिर और शरीर में गंभीर चोंटे आई थी। उन्हें जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया था।आजाद खान का जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे, लेकिन आज सुबह आईसीयू में आग भड़क गई। बताया गया हैं कि जिस स्थान पर आजाद खान को वेंटिलेटर पर रखा गया था। ठीक उसी के ऊपर आग लगे ऐसी के कम्प्रेसर पाइप में ब्लास्ट हो गया। जिससे आग भड़क गई।आईसीयू में भड़की आग के बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए। ऐसे में आजाद खान को आईसीयू में से बाहर निकालने के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया था, इसके चलते उनकी जान जान चली गई।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page