Bairad:विश्व हिन्दू परिषद के 60वें स्थापना दिवस पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

बैराड। नगर परिषद बैराड़ के व्यास मैरिज हाऊस पर शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद के 60 बर्ष पूर्ण होने पर षष्ठीपूर्ति बर्ष के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन आयोजित करते हुए स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं सहित नगरवासी कार्यक्रम मे सम्मलित हुए।

जानकारी के अनुसार बैराड़ में शुक्रवार शाम 7 बजे से विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिन्दू परिषद प्रांत सह मंत्री सुनील शर्मा, मातृशक्ति प्रांत संयोजिका अनीता सिकरवार, विभाग मंत्री नरेश ओझा, विभाग संयोजक उपेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुनील शर्मा ने कहा कि अपने बच्चों को ईसाई मिशनरी स्कूलो में न पढाए क्योकि बह हमें सनातन से भटका कर ईसाई बना रहे है ऐसे भटके हिन्दुओं को पुन: घर वापिसी कराने का कार्य विहिप ने किया है लगातार धर्म की रक्षा करते हुए विहिप को आज 60 साल हो चुके है निरंतर हिन्दू समाज और सनातन धर्म की रक्षा कर इस देश में निरंतर कार्य कर रहे है।

इस दौरान अनीता सिकरवार ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद निरंतर 60 वर्षों से हिन्दू समाज, सनातन संस्कृति की रक्षा, गौ रक्षा, गौ हत्या, लव जिहाद, धर्मांतरण, मठ-मंदिर की सुरक्षा, हिंदू कन्याओं की रक्षा, भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ, आतंकवाद, अलगाववाद के खिलाफ देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर में हिंदुओं पर हो रही अत्याचार के खिलाफ निरंतर आवाज उठाते आ रही है कई हजार कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ हत्या रोकने में अपनी जान गंवाई है, लेकिन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत हैं विश्व हिंदू परिषद द्वारा देश में कहीं भी आपदा आती है, वहां विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लोगों का सहयोग किया है जरूरतमंदों के लिए रक्तदान का कार्य निरंतर चल रहा है।

इस दौरान आयोजित कवि सम्मेलन में हास्य कवि मुकेश शांडिल्य ने अपनी हास्य कविताओं से लोगों को हसा हसाकर खुश किया और दिनेश यागनिक ने वीर रस के मुक्तकों और ओजस्वी प्रस्तुति से नगरवासियों में जोश भर दिया। प्रतीक चौहान ने अपने गीत और मधुर बोली से  लोगो को भाव भिवोर कर दिया। इस दौरान कवि आशुतोष शर्मा ने हास्य व वीर रस की कविताओं से श्रोताओं को अपने इतिहास और देश की बर्तमान स्थितियों से अवगत कराया।  इस दौरान प्रदीप अवस्थी, सौरव तिवारी, सतीश, दीक्षित, उर्वशी गौतम ने भी अपने गीत आदि अन्य मुक्तकों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम मे करीब हजारो की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता और नगरवासी उपस्थित रहे।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page