Home BHOPAL मंदिर में दिव्यांग बालिका के साथ बलात्कार करने बाले बाबा ब्रजेश शर्मा...

मंदिर में दिव्यांग बालिका के साथ बलात्कार करने बाले बाबा ब्रजेश शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर ओबीसी जनकल्याण संघ  मप्र की सभी तहसील में मुख्य्मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक 19 साल की दिव्यांग के साथ मंदिर के महंत द्वारा मंदिर परिषद में किये गए रेप का मामला उसके गर्भवती होने के वाद सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में 18 जुलाई को आरोपी बाबा के खिलाफ रेप सहित जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर चुकी हैं। लेकिन बलात्कारी बाबा अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

जैसा कि बिदित है कोलारस के पास ग्राम भाटी  में बाबा ब्रजेश शर्मा श्री हनुमान मन्दिर ग्राम भाटी पर अपना आश्रम चलाता था बाबा ब्रजेश शर्मा द्वारा विगत माह से पहले श्री हनुमान जी मन्दिर पर दर्शन करने गई दिव्यांग छात्रा को मन्दिर परिकमा में से जबरन घसीट कर कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जिससे वह 8 माह की गर्भवती हो गई छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर बुरी तरह भयभीत कर दिया जिससे वह अपने परिजनों को समय पर घटना की जानकारी नहीं दे सकी एक माह पहले मुकदमा दर्ज होने पर ब्रजेश शर्मा अभी तर फरार है। ओबीसी जनकल्याण संघ  एवं उनके समस्त पदाधिकारी के द्वारा  सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में तहसील स्तर पर तहसीलदार को मुख्य्मंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। दुष्कर्मी बाबा को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा देनी दिलाने की माँगा की है।

ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार यादव का कहना है कि ऐसे दुराचार दुष्कर्मी बाबा को पर मामला दर्ज किये हुए एक माह का वक्त गुजर चुका हैं। लेकिन अब तक पुलिस बाबा को गिरफ्तार करने में नाक़ामयाव रही हैं। जबकि महंत रामकिशोर दास उर्फ बृजेश शर्मा द्वारा घटित की गई घटना मानव समाज को शर्मशार कर देने वाली हैं। एक बाबा के रूप में धर्म को बदनाम कर देने वाली जघन्य अपराध की श्रेणी में है। उक्त अपराधी धर्म का चोला पहनकर खुलेआम घूम रहा है जिसकी आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।ऐसे बाबाओं की समय गिरफ्तारी न होना ऐसे अपराधी बाबाओं के हौसलों को बढ़ावा देता है। कानून कमजोर सिद्ध होता है। इससे जनता का कानून पर से विश्वाश कम होता जा रहा है। आज ओबीसी जन कल्याण संघ के द्वारा सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में ज्ञापन दिए गए है अगर जल्द ही बाबा को गिरफ्तार कर कार्यबाही नहीं कि गई तो ओबीसी जनकल्याण संघ सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में सड़को उतार आएगी और आंदोलन करेंगी।