Home Editor's Pick Shivpuri:-यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने भारी वाहनों पर चालान कर सवारी वाहनों...

Shivpuri:-यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने भारी वाहनों पर चालान कर सवारी वाहनों को दी समझाइए

शिवपुरी।यातायात पुलिस द्वारा  शिवपुरी में दिन दहाड़े चल रहे भारी वाहनों को नौ एंट्री में आने पर यातायात पुलिस द्वारा पकड़ा गया एवं ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारी बैठा कर चलाने वाले ऑटो टेंपो पर  जुर्माना लगाते हुए चेतावनी दी, 
यातायात पुलिस द्वारा नगर के प्रतिबंधित क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है, शहर में भारी वाहन प्रतिबंधित को रोकने के लिए शहर के मुख्य मार्गो के अलावा अन्य छोटे मार्गों पर भी भारी वाहन प्रवेश निषेध के बोर्ड एवम् सूचना संबंधी होडिंग लगाए जा रहे है जिससे भारी वाहनों को नो एंट्री के समय नगर मैं प्रवेश न किया जा सके इसके बावजूद भी जो भारी वाहन शहर मैं  प्रवेश कर  यातायात व्यवस्था को बिगाड रहे हैं ऐसे 4 भारी वाहनों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही कर 20000 रुपये समन शुल्क अधिरोपित किया गया इसके अतिरिक्त शहर में क्षमता से अधिक सावारिया लेके चलने वाले ऑटो टेंपो के विरुद्ध भी चलानी कार्यवाही की गई कार्यवाही के के दौरान 3 ऑटो पर चालान किए गए और ऑटो चालकों को समझाइश भी दी गई कि क्षमता से अधिक सावरिया बैठा के वाहन ना चलाए इससे दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है, और सभी ऑटो चालक यातायात के नियमों का पालन करे और दूसरों को भी प्रोत्साहित करे थाना यातायात शिवपुरी द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे  34 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर  लगभग 27000  रुपये जुर्माना लगाया गया साथ ही समझाइश। दी गई यदि आगे भी यातायात नियमों का पालन नहीं किया गया तो वाहनों को जप्त कर ले में पेश किया जाएगा