Home Editor's Pick Shivpuri:-मांगे नहीं हुई पूरी फ़िर से हड़ताल पर पहुँचे नगरपालिका सफाई कर्मचारी,...

Shivpuri:-मांगे नहीं हुई पूरी फ़िर से हड़ताल पर पहुँचे नगरपालिका सफाई कर्मचारी, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है आए दिन मामले सामने आते रहते है। अपनी कार्य जुगारी को लेकर सुर्खियों में बनी रही है एक बार फ़िर से नगरपालिका सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है इस पूर्व भी नगरपालिका सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगे पूरी न होने पर हड़ताल की थी आज एक बार फ़िर हड़ताल पर जा चूके अपनी मांगो को पूर्ण करने के लिए शिवपुरी कलेक्टर को एक ज्ञापन सौपा है।

नगरपालिका सफाई कर्मचारियों ने बताया कि नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल की थी जिस पर नगर पालिका प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा जिसके बाद सफाई कर्मचारी दोबारा काम पर लौट आये थे और शहर को साफ करने में लग गए लेकिन आश्वासन का समय पूरा होने के बाद भी नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है जिसके लिए नगर पालिका सफाई कर्मचारियो ने दोबारा से हड़ताल जारी कर अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए हड़ताल कर रहे हैं और वही अपनी पीड़ा को जिला कलेक्टर के पास लेकर पहुंचे जहां पर कलेक्टर साहब ने उनकी सुनवाई के लिए एसडीएम महोदय को आदेश दिए हैं की सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का कार्य करें लेकिन सफाई कर्मचारियों का कहना है की जिला प्रशासन द्वारा उनको बार-बार आश्वासन दिया जाता है लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता इसलिए वह जब तक काम पर नहीं लौटेंगे जब तक उनके मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता तब तक काम बिल्कुल बंद रहेगा सफाई कर्मचारियों का कहना है की पिछली हड़ताल के दौरान हमें आश्वासन दिया गया था कि जो कर्मचारी नियमित नहीं है उनको नियमित किया जाएगा साथ ही उनका बोनस भी दिया जाएगा और एनपीएस के माध्यम मिलने वाली मानदेह राशि उनके खाते में जल्द से जल्द डाली जाएगी साथ ही उनकी वेतन में मैं भी वृद्धि कर दिया जाएगा लेकिन इतनी सारी मांगे पर आश्वासन देने के बाद भी आज दिनांक तक नगर पालिका एवं प्रशासन के द्वारा उनकी मांगों को निरंतर ठुकराया जा रहा है जिसके कारण आज फिर से नगर पालिका के कर्मचारी हड़ताल पर पहुंच गए हैं