शिवपुरी: खबर एसपी ऑफिस से है जहां एक कंटेनर के मालिक ने एसपी ऑफिस मेज शिकायत दर्ज की हैं कि उसके चलते कंटेनर से हाईवे पर चार वाशिंग मशीन चोरी हो गई है।
जानकारी के अनुसार मोहित कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी फरिदाबाद हरियाणा ने बताया की 25 जुलाई को मेरी गाड़ी कन्टेनर गोदरेज कंपनी का माल लेकर गाजियाबाद से मंडदीप जा रहे थे. तभी शिवपुरी जिले के पूरनखेड़ी टोल पर ड्राइवर ने 20 मिनट गाड़ी रोकी और हाथ मुंह धोने के बाद जब ड्राइवर ने दोबारा गाड़ी चालू की तो उसे रास्ते में गाड़ी में पीछे से आवाज आई. जब आगे चौका चूल्हा ढाबे पर गाड़ी रोककर उसने पीछे देखा तो गेट की सील टूटी हुई थी साथ ही गाड़ी में से चार वाशिंग मशीन गायब थी. इसके बाद डायल 100 को सूचित किया गया. म्याना थाना की पुलिस आई और उन्होने चेक किया उसके बाद उन्होने बोला की यह घटना हमारे क्षेत्र में नही आती आप बदरवास थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करओ इसके बाद ऑनलाईन रिपोर्ट दर्ज की इसके बाद हमारी कोई सुनवाई नही हुई है. जब कम्पनी के कर्मचारी आए तो उन्होने चैक किया तो उसमें से चार वाशिंग मशीन कम पाई गई थी. आज एसपी से कार्रवाई की मांग की हैं।