शिवपुरी। मेडिकल कॉलेज में कल से एमबीबीएस इंटर्न हड़ताल पर बैठे हुए हैं. सभी एमबीबीएस इंटर्न शिवपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 30 हजार मासिक मानदेय की मांग की है.
ज्ञापन में उल्लेख है कि उनका मासिक मानदेय 13409 वर्तमान में दिया जा रहा है जिसे बढ़ाकर 30 हजार मासिक किया जाए जिसके चलते वह दैनिक आवश्यकताओं सहित काम पर भी ज्यादा ध्यान दे सकेंगे उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के लाभ अलग राज्यों में मासिक दे बड़ा हुआ है. लेकिन मध्य प्रदेश में ही कम दिया जा रहा है. असम में 36220, पश्चिम बंगाल में 32000, कर्नाटक में 30000, पश्चिम बंगाल में 31977, मेघालय में 30000 प्रतिमाह दिया जाता है. इसी प्रकार मध्य प्रदेश में भी 30 हजार प्रतिमाह मानदेय भुगतान किया जाए.