शिवपुरी। खबर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है जहां एक महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि उसका खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है. बैंक कर्मचारियों ने फर्जी पासबुक तैयार कर उसके खाते से 1,15,000 रुपए निकाल लिए हैं। इस पुरे मामले को लेकर महिला ने आज एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
जानकारी के अनुसार कुसुम धाकड़ पत्नी अमर सिंह धाकड़ निवासी शिवपुरी ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में उसका खाता है. उक्त खाते में 2 लाख 16 हजार रुपए जमा थे जिनमें से बैंक कर्मचारियों ने किसी अज्ञात महिला को 19 जून 2024 को 50 हजार, 21 जून 2024 को 50 हजार एवं 26 जून 2024 को 15 हजार का भुगतान अज्ञात महिला को कर दिया है. जब महिला 19 जुलाई 2024 को बैंक पहुंची तब उसने अपने खाते का बैलेंस चैक किया. जब महिला ने बैंक में कहा की 1 लाख 15 हजार की राशि निकली उन दिनों मैं बैंक ही नहीं आई हूं जिस दिन यह पैसे निकाले गए उन दोनों हमारे घर पर धार्मिक कार्यक्रम था महिला ने कहा कि अगर सीसीटीवी फुटेज चैक किए जाए तो पता चलेगा कि किस महिला को यह भुगतान किया गया है. महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले पैसे लौटने की बैंक कर्मचारी ने सहमति दे दी थी लेकिन अभी तक पैसे नहीं मिले हैं वहीं कैशियर महिला ने कहा कि मेरी नौकरी चली जाएगी मैं तुम्हारे पैसे की व्यवस्था करवा दूंगी.
महिला ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की मिली भगत से यह भुगतान किसी अज्ञात महिला को किया गया है. जबकि जिस महिला को भुगतान किया है उसके हाथ में नीले रंग की पासबुक थी जबकि मेरे पास दूसरे रंग की है जब मैंने बैंक में एंट्री करने की बोला तो बैंक ने मशीन खराब का बहाना बनाकर मेरी पासबुक में एंट्री नहीं की यह पूरी धोखाधड़ी बैंक प्रबंधन ने की है.
इसी तरह सेंट्रल बैंक ने ग्राम मारोरा निवासी एक महिला रामवती परिहार के खाते से 2021 में पैसों का फर्जी तरीके से आहरण करवा दिया था. इसके बाद बैंक प्रबंधन ने महिला को पैसे लौटाकर मामले को रफादफा कर दिया था इस तरह ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर पैसों का आहरण किया जा रहा है।