Home Editor's Pick सरस्वती शिशु मंदिर धमधौली में मनाया ग्रामोत्सव

सरस्वती शिशु मंदिर धमधौली में मनाया ग्रामोत्सव

शिवपुरी।नरवर तहसील के सरस्‍वती शिशु मंदिर ग्राम धमधौली में 12 जनवरी स्‍वामी विवेकानंद जयंती के दिन ग्रामोत्‍सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भव्‍य शोभा यात्रा निकाली गई एवं बच्‍चों के द्वारा शारीरिक क्रीडाओं का भी प्रदर्शन किया तत्‍पश्‍चात एक सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्‍कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्‍तुति दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि इंजी. गोपाल सिंह पाल ने कहा कि मेरी आत्‍मीय इच्‍छा थी कि मेरे गृह ग्राम में भी सरस्‍वती शिशु मंदिर स्‍कूल प्रारंभ है जिसमें मेरे गांव के बच्‍चे शिक्षा प्राप्‍त अपने जीवन में कामयाब व्‍यक्ति बन सकें। उन्‍होंने कहा कि सरस्‍वती शिशु मंदिर में साक्षात सरस्‍वती देवी का वास होता है यहां पढने वाले नन्‍हें मुन्‍ने सरस्‍वती पुत्र ही होते हैं। उन्‍होंने स्‍वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए युवाओं से आव्‍हान किया कि स्‍वामी विवेकानंद जी का नारा था उठो जागो और लक्ष्‍य प्राप्ति तक चलते रहो इसी प्रकार हमें अपना लक्ष्‍य निर्धारित कर सदा चलायमान रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्‍य वक्‍ता के रूप में भवानीशंकर चौरसिया प्रांतीय समिति सदस्‍य ग्राम भारती शिक्षा सम‍िति, विशिष्‍ट अतिथि प्रियंका गौरव पाल जनपद पंचायत अध्‍यक्ष नरवर, अध्‍यक्ष डॉ. रायसिंह रावत ने की एवं रामगोपाल रावत शिक्षक, विजयसिंह रावत, अशोक कोली, इमरत कुशवाह मण्‍डल अध्‍यक्ष नरवर, डॉ. राजाराम पाल एवं सरस्‍वती शिशु मंदिर धमधौली के शिक्षक-शिक्षकायें एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।