एंकर- पूरे देश में कोविड-19 के चलते तकरीबन 1 साल से स्कूल और कॉलेज बंद है, जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ता देखा जा रहा है, खासकर वह बच्चे जो की पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूलों पर निर्भर हैं, उनकी पढ़ाई पर काफी विपरीत असर देखने को मिल रहा था, जिसके चलते सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को “मोहल्ला क्लासेज” लगाए जाने के निर्देश दिए, जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूल में काम करने वाले टीचर सभी बच्चों को एक जगह इकट्ठा ना करते हुए, प्रतिदिन अलग-अलग मोहल्लों में जाकर, हर मोहल्ले के बच्चों को छोटी कक्षा के रूप में पढ़ा रहे हैं, इसी के चलते आज हमारी टीम ग्वालियर में सत्यनारायण टेकरी पर स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय शिव मंदिर में पहुंची, जहां देखने पर पाया गया कि स्कूल के सभी शिक्षक, प्रतिदिन अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहकर, मोहल्ला क्लासेस का आयोजन करते हैं, और क्षेत्र के बच्चों के अभिभावक भी इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं कि उनके बच्चे इन क्लासों में उपस्थित रहे, सरकार की यह योजना उन बच्चों के लिए कल्याणकारी साबित हो रही है, जो बच्चे शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों पर निर्भर हैं, और इसमें सरकारी शिक्षकों का भरपूर सहयोग देखने को मिल रहा है.
ग्वालियर से अंशुल मित्तल की रिपोर्ट
बाइट- श्रीमती रानू राजपूत, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शा.मा.वि. शिव मंदिर.