Home Main Stories युवक पर लाठी-डंडों से हमला:एफआईआर के बाद आरोपियों ने दी जान से...

युवक पर लाठी-डंडों से हमला:एफआईआर के बाद आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी, घर से लापता हुआ शख्स

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के ग्राम गिंदौरा में एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने हमला कर दिया। पीड़ित राहुल शर्मा (30) ने मंगलवार को थाना इंदार में शिकायत दर्ज कराई।

मंगलवार को घटना के समय राहुल पुलिया के पास खड़ा था। गांव के शिवजी भार्गव, महादेव भार्गव, कुलदीप भार्गव और छोटू भार्गव ने उस पर हमला किया। आरोपियों ने डंडों से वार किया और सड़क पर पटककर लात-घूंसों से पीटा। इस हमले में राहुल के सिर, हाथ और घुटने में चोटें आईं।

जान से मारने की धमकी दी
एफआईआर दर्ज कराने के बाद राहुल ने बदरवास स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया। घर लौटने पर आरोपियों ने उसे गाली-गलौच कर एफआईआर वापस लेने की धमकी दी। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।

बुधवार रात को राहुल घर पर था: मां
राहुल की मां गुड्डी बाई के अनुसार बुधवार रात को राहुल घर पर था। सुबह 4 बजे जब वह उठीं तो राहुल अपने बिस्तर पर नहीं मिला। परिजन चिंतित हैं और उसकी तलाश कर रहे हैं। पुलिस को सूचना दे दी गई है और वह मामले की जांच कर रही है।