Home Editor's Pick पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री के पुत्र जीतू राठखेड़ा ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर...

पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री के पुत्र जीतू राठखेड़ा ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर समस्याओं को सुना तथा किया निराकरण

मध्यप्रदेश सरकार में लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार दौरे कर न केवल जन समस्याओं को सुना जा रहा है बल्कि उनका प्रमुखता से निराकरण भी कराया जा रहा है इसी तारतम्य में पीडब्ल्यूडी मंत्री सुरेश राठखेड़ा के सुपुत्र भाजपा युवा नेता जीतू राठखेड़ा ने पोहरी विधानसभा के लगने बाले नरवर क्षेत्र में अपने चार दिवसीय दौरे के प्रथम दिन मणिखेडा, धमकन, ऐरावन, टुकी, नानकपुर, गोपालिया, भीमपुर,वरखाड़ी, सुल्तानपुर उरवाहा ग्रामों में पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना था मौके पर ही निराकरण का आश्वासन दिया।
युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा ने बहुत ही कम समय में अपनी अच्छी पकड़ और छाप छोड़ी है यही वजह है कि वे युवाओं की पसंद बने हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान नरवर क्षेत्र में उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों पर स्थानों पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा विधानसभा उपचुनाव में दिए अपार जनसमर्थन के लिए आपको ह्रदय से धन्यवाद देता हूं तथा आपके वीच हर समय उपस्थित रहेंगे, इस बीच ग्रामीणों ने पेयजल, डीपी, हैंडपंप आदि समस्याओं को रखा किया युवा संवाद कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को युवा भाजपा नेता जीतू राठ क्षेत्र के दामन छुड़ा लिया भर खाली सुल्तानपुर पहुंचकर युवाओं को संबोधित किया तथा मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और निराकरण का आश्वासन दिया और उनसे कहा कि हम दुःख-सुख में आपके साथ खड़े रहेंगे।दौरे में उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत गुर्जर, संतोष शर्मा, बसर अली, अजयपालसिंह बैश,अरविन्द जैन, ब्रजेन्द्र परिहार, धर्मेन्द्र परिहार सरपंच,बबलू तोमर, कैलाश कुशवाह, अविनेश भार्गव, अमर सिंह कुशवाह,जसपाल बैश, शशिभूषण कबीर, मुन्ना खान रमाशंकर झा,मौजूद रहे।