शिवपुरी -गऊ सेवा सच्ची सेवा है और सबसे अधिक पुण्य किसी सेवा से मिलता है तो वह है गऊ सेवा ये भी माना जाता है की गऊ सेवा करने से स्वर्ग प्राप्ति होती है हिन्दू धर्म मे गऊ प्रथम है गऊ सेवा जैसा और कोई पुनीत कार्य नहीं है ।
शहर शिवपुरी मे गऊ सेवक नाम से प्रसिद्ध राजकुमार राठौर ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर गौशाला जाकर एक कुंटल हरा घास गौशाला में वितरत किया इसके साथ ही वहीं उनके मित्रो ने मिलकर वहीँ केक कटवाकर जन्मदिन मनाया।
उक्त मौके पर तारा राठौर आशुतोष शर्मा, शेखर यादव कुक्कू भाई, गोविंद बाथम नरेंद्र शर्मा,बीपी जी, राठौर,गोपाल पाराशर,शिबू पाराशर अन्य लोग मौजूद रहें।