शिवपुरी:- शहर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की मदद से बेटी की शादी के लिए बनवाए चांदी के आभूषण का थैला खोज कर फरियादी को सौंपा

शिवपुरी-/दिनांक 16.03.21 को फरियादी सचिन पुत्र रतीराम खटीक निवासी ग्राम ककरौआ द्वारा थाना कोतवाली पहुंचकर आवेदन देकर सूचित किया कि मेरे चाचाजी आज दिनांक को करीब 12:00 से 01:00 बजे के बीच में न्यू ब्लाक चौराहे से पोहरी बस स्टैण्ड तक के लिए एक आटो से गये थे, तो ओटो चालक को पैसे देने के बाद अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए हुए चॉदी के आभूषणों से भरा हुआ छोटा सा थैला जिसमें करीबन 35000 रू के आभूषण थे, ऑटो में रखकर भूल गया, उक्त आवेदन पर से थाना कोतवाली से आरक्षक महेश भास्कर द्वारा सीसीटीव्ही पुलिस कण्ट्रोल रूम में पहुंचकर तत्काल घटना की फुटेज खंगालने हेतु प्रभारी कण्ट्रोल रूम के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर से करीबन 03 घण्टे सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद उक्त आटो का नंबर पता कर आटो चालक से संम्पर्क किया गया, तो आटो चालक द्वारा वह सामान सुरक्षित थाना कोतवाली आकर फरियादी को सुपुर्द किया गया। आज फिर शहर में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे आमजन के लिए मददगार साबित हुए है।

Share this:

Leave a Reply

You cannot copy content of this page