शिवपुरी वन विभाग शिवपुरी मे DFO लवित भारती के रहते बड़ी बड़ी कार्यवाहीयों को अंजाम दिया गया है इसमे कोई दो राये नहीं है फिर चाहे खैर अपराधी पकड़ने की बात हो या ट्रेक्टर की जप्ती रेत माफियाओं पर कार्यवाही हो या किसी भी तरह की जप्ती dfo लवित भारती के निर्देशन मे बड़ी कार्यवाहीयों को अंजाम दिया जाता रहा है
आज वन परिक्षेत्र शिवपुरी के अंतर्गत करई बन चौकी के पास बंजारा बस्ती से एक महिला को अवैध जंगली सूअर के मांस के साथ पकड़ा गया है बताया जा रहा है की महिला ने अपने पति के साथ मिलकर जंगली सूअर का शिकार रात के समय किया था महिला अपराधी का नाम मीना पारदी है इस पुरी कार्यवाही मैं वन कर्मियों ने ततपरता दिखाते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमाज आशीष समड़िया नकुल शर्मा आशीष भार्गव हेमराज शाक्य बाबूलाल नरवरिया उपेंद्र यादव राजेंद्र पाल की भूमिका सराहनीय रही