शिवपुरी जिले मैं पुलिस थाना सीहोर थाना नरवर पुलिस चौकी मगरोनी स्टाफ की बड़ी कार्यवाही
शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम नरौआ में अफीम की खेती की सूचना मिलने पर पुलिस ने खेत में लहरा रही अफीम की खेती को जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है जिस की कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है। जप्त की गई फसल हनुमंत सिंह पुत्र भगवान सिंह रावत पूर्व सरपंच मलखान सिंह उर्फ भूरा पुत्र देवी सिंह ब्रज मोहन उर्फ पप्पू भगवान सिंह हनुमंत रावत मर्दन सिंह पुत्र के द्वारा सिंह की बताई जा रही है।
मौके पर मय दल के साथ पहुंची पुलिस कारबाई जारी






You must log in to post a comment.