Home Pohari पोहरी – शिविर में 153 दिव्यांग छात्र छात्राओं ने कराया परीक्षण

पोहरी – शिविर में 153 दिव्यांग छात्र छात्राओं ने कराया परीक्षण

शिवपुरी राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार बुधवार को पोहरी में कक्षा 1 से 8वीं तक के दिव्यांगब छात्र छात्राओं के लिए चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया. पोहरी के बालक माध्यमिक विद्यालय पर आयोजित दिव्यांग छात्रों के परीक्षण शिविर में पोहरी सहित विभिन्न विद्यालयों के 153 छात्र छात्राओं का पंजीयन किया गया. शिविर में पंजीकृत छात्र छात्राओं का विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा परीक्षण किया गया. परीक्षण के दौरान 17 बच्चों श्रवण बाधित,1 बच्चा दृष्टि बाधित, और 9 बच्चे अस्थि बाधित मिले जिनके शिविर के माध्यम से दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाए गए.

दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर में एलमिको की टीम द्वारा 37 दिव्यांग बच्चों का चयन उपकरण वितरण के लिए किया गया है. पोहरी बीआरसीसी अचल सिंह कुशवाह ने बताया कि इन दिव्यांग बच्चों को एलमिको की टीम द्वारा निशुल्क उपकरणों का वितरण किया जाएगा.37 दिव्यांग बच्चों को बांटे जाएंगे उपकरण