शिवपुरी-/परिवहन विभाग ने की चेकिंग, बिना परमिट की 2 बसें की जप्त
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा बसों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया जा रहा है और बिना परमिट चलने वाले वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी मधु सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अभियान चलाकर शिवपुरी गुना रोड पर वाहनों की चेकिंग की गई जिसके तहत 16 बसों पर चालानी कार्यवाही कर 21 हजार 500 रुपये का राजस्व वसूला गया। साथ ही बिना परमिट के चलने वाले दो वाहनों को जप्त भी किया गया है और एक वाहन की फिटनेस निरस्त की गई।
You must log in to post a comment.