ब्रेकिंग-/ खबर शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है दहेज में गाड़ी और 1 लाख रुपये नगद नहीं लाने पर विबाहिता को 1 साल पहले घर से निकाल दिया था बैराड़ थाना पुलिस ने विबाहिता की रिपोर्ट पर पति ,सास – ससुर ,सहित दो जेठो के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया हैं
जानकारी अनुसार
पूजा 22 वर्ष पत्नी कमल किशोर वर्मा निवासी आकुर्सी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 साल से अपने मायके झलवाशा में रही है दरअसल उसकी शादी 22 अप्रैल 2016 में जामको गांव में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी दहेज मैं गाड़ी और 1 लाख नगद लाने की मांग कर ससुराल बाले प्रताड़ित करने लगे पुलिस ने पति कमल किशोर वर्मा ,ससुर दौलत राम बर्मा, सास प्रेमवती, जेठ अशोक वर्मा ,शुशील वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है
You must log in to post a comment.